टीबी मुक्त भारत की ओर कदम, 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज

  • Post By Admin on Dec 13 2024
टीबी मुक्त भारत की ओर कदम, 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज

मुजफ्फरपुर : टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए शुक्रवार को 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन सह जागरूकता अभियान का शुरुआत श्किया गया। यह अभियान 13 दिसंबर से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग की कार्य योजना के अनुरूप दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रकार की गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभियान की नियमित समीक्षा की जाए और कार्यों की प्रगति रिपोर्ट हर दिन भेजी जाए। इसके लिए उप विकास आयुक्त को प्रत्येक प्रखंड में अभियान की प्रगति पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीबी मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया। शपथ में सभी ने मुजफ्फरपुर जिले से टीबी के उन्मूलन और इसके प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके अलावा टीबी के इलाज को सुलभ बनाने के लिए सरकारी संस्थानों, जनप्रतिनिधियों और सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया।

टीबी के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन ऑडियो सेट और फ्लेक्स से सुसज्जित होगा। जिसके माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीबी के लक्षण, कारण, इलाज और सावधानी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने टीबी उन्मूलन के लिए प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पंचायत स्तर पर कार्य योजना तैयार करें और उसे रणनीतिक रूप से लागू करें। इस जन आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआईसी) और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों (बीएचएम) को कार्यान्वयन, रिपोर्टिंग और मोबलाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओपीडी में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या का 10% टीबी के लिए स्पीडन टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि टीबी का जल्द पता चल सके और समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

इस अभियान में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिले में इस अभियान को लेकर उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह मुहिम टीबी के उन्मूलन में अहम भूमिका निभाएगी।