स्वास्थ्य पदाधिकारियों के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित

  • Post By Admin on Sep 03 2025
स्वास्थ्य पदाधिकारियों के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम और स्वास्थ्य विभाग, लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के सहयोग से चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के दूसरे दिन पीसीपीएनडीटी एक्ट (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act) पर सदर अस्पताल, लखीसराय  में क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के बीच आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस और नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति, बंदना पांडेय, एनसीडीओ डॉ. अश्विनी कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांश नारायण और जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती बंदना पांडेय ने कहा कि दिन प्रतिदिन बेटियों की संख्या घट रही है, जिसका मुख्य कारण जन्म पूर्व लिंग परीक्षण को लेकर किए जाने वाले कृत्य हैं। उन्होंने बताया कि इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह क्षमता निर्माण सत्र आयोजित किया गया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वालों को सजा और जुर्माने का प्रावधान है, जो सामाजिक जागरूकता और लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है।

सत्र के प्रशिक्षक, पिरामल संस्थान के गांधी फेलो सुचारीता घोष ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम 1994 में पारित किया गया था और इसे भारत में लिंग चयन और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लागू किया गया। इसका उद्देश्य लिंग निर्धारण परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाना और गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड जैसे डायग्नोस्टिक तकनीकों के दुरुपयोग को रोकना है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांश नारायण ने कहा कि इस कानून का उल्लंघन करने पर आर्थिक जुर्माना, संस्थान का लाइसेंस रद्द करना और कारावास तक की सजा का प्रावधान है। गैर-पंजीकृत क्लीनिकों पर रोक, उपकरणों का पंजीकरण और सख्त निगरानी भी इस कानून में शामिल है।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना एवं मिशन शक्ति के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नवीन्द्र दास सहित दर्जनों सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने स्वास्थ्य अधिकारियों में पीसीपीएनडीटी एक्ट के महत्व और कानून के सख्त अनुपालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।