बारिश बनी आफत : दिल्ली-NCR, एमपी और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त व्यस्त

  • Post By Admin on Jul 10 2025
बारिश बनी आफत : दिल्ली-NCR, एमपी और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त व्यस्त

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश राहत के बजाय आफत बनकर बरस रही है। दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे दृश्य हैं, जबकि अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर: ट्रैफिक जाम, जलभराव और फ्लाइट डायवर्जन

राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। प्रमुख सड़कों पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। सबसे बुरा हाल गुरुग्राम का रहा, जहां महज 90 मिनट में 103 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीते 12 घंटे में यह आंकड़ा 133 मिमी तक पहुंच गया। शहर की सड़कों पर पानी भर गया, वाहन बंद हो गए और लोगों की कमर तक पानी पहुंच गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने गुरुवार को वर्क फ्रॉम होम की सलाह जारी की है। उधर, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण छह उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा — जिनमें चार जयपुर और दो लखनऊ भेजी गईं।

मध्यप्रदेश: नदियों में उफान, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर समेत कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। नरसिंहपुर जिले में बुधवार को नदी में बहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र: नागपुर में टूटा संपर्क, स्कूल बंद

नागपुर जिले में तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। 71 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। बोरगांव में एक 35 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया, जबकि उप्पलवाड़ी में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हालात को गंभीर देखते हुए नागपुर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 9 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।

हरियाणा: कैथल में तालाब में डूबे तीन बच्चे

हरियाणा के कैथल जिले से भी दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

अलर्ट और प्रशासन की तैयारी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य भारत और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और रेस्क्यू टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।

विशेषज्ञों की राय में यह बदलते जलवायु पैटर्न और शहरी जल निकासी की खस्ताहाल स्थिति का नतीजा है। ऐसे हालातों में लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन की सलाहों का पालन करने की अपील की गई है।