मुजफ्फरपुर ने नवंबर माह में पीबीएल आधारित एमआईपी पूरा करने में राज्य में प्राप्त किया दूसरा स्थान

  • Post By Admin on Dec 02 2024
मुजफ्फरपुर ने नवंबर माह में पीबीएल आधारित एमआईपी पूरा करने में राज्य में प्राप्त किया दूसरा स्थान

मुजफ्फरपुर : गणित और विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर जिले ने नवंबर माह में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआईपी) को सफलतापूर्वक पूरा करने में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। यह सफलता जिले के 1391 उत्क्रमित, मध्य और बुनियादी विद्यालयों के 1877 शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को लागू किया और दीक्षा ऐप पर अपलोड किया।

इससे पहले अक्टूबर माह में मुजफ्फरपुर ने पीबीएल आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन में राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। नवंबर माह में जिला शिक्षा समन्वयक मनोज कुमार के मार्गदर्शन और जिला तथा प्रखंड तकनीकी टीमों की मेहनत के परिणामस्वरूप मुजफ्फरपुर जिले ने इस परियोजना को लगभग 100 प्रतिशत विद्यालयों में सफलतापूर्वक लागू किया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

जिला तकनीकी टीम के सदस्य केशव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में शत-प्रतिशत उत्क्रमित, मध्य और बुनियादी विद्यालयों में पीबीएल आधारित एमआईपी को लागू किया गया। उन्होंने विशेष रूप से बंदरा, कटरा, कांटी, मुरौल, मड़वन और सरैया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, बीपीएम, बीआरपी और प्रखंड तकनीकी दल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। जिनकी मेहनत के कारण इन प्रखंडों में 100 प्रतिशत विद्यालयों में यह परियोजना सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुई।

केशव कुमार ने यह भी बताया कि दिसंबर माह में जिले के सभी शेष प्रखंडों में भी शत-प्रतिशत पीबीएल आधारित एमआईपी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मुजफ्फरपुर जिले को इस क्षेत्र में और भी सफलता मिल सके।

इस अभियान को सफल बनाने में ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया का अहम सहयोग रहा है। जिसके साथ मिलकर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुजफ्फरपुर जिले की यह सफलता न केवल जिले, बल्कि राज्यभर में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।