एक तरफ मुंबई में मॉनसून दूसरी तरफ आग
- Post By Admin on Jun 09 2018

न्यूज़ डेस्क :- जहाँ आज सुबह से मुंबई में बारिश हो रही है वही मुंबई के कोठारी मेंशन के उस हिस्से में आग लग गयी जिसे पिछले चार साल से ख़ाली करवा कर रखा गया था। आज सुबह मेंशन के उसी हिस्से में आग लग गयी। आग लगने की वजह से जान-माल की हानि होने की खबर अब तक नहीं आयी है।
मगर आग इतनी भयंकर थी कि काबू पाने के लिए दमकल की 150 गाड़ियां को मौके पर आना पड़ा। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में दमकल विभाग के दो कर्मचारी सीढ़ी से गिड़ने की वजह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल सका है।
वैसे कल यानि आठ जून को मुंबई के ही दक्षिण मुंबई में मौजूद आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी। आयकर विभाग के इसी दफ्तर में नीरव मोदी जैसे कई आर्थिक अपराधियों से जुड़े कानूनी दस्तावेज रखे थे। साथ ही कर चोरी से जुड़े कई मामलों की फाइलें भी यहीं जमा थीं।
अभी तक आग के इस मामले के भी कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहीं यह किसी साजिस का नतीजा भर तो नहीं है। मामले की जाँच शुरू हो चुकी है।