दुबई में आयोजित होमियोपैथिक सीजन-2 में डॉ. गुंजन कुमार को मिला सम्मान

  • Post By Admin on Jul 19 2024
दुबई में आयोजित होमियोपैथिक सीजन-2 में डॉ. गुंजन कुमार को मिला सम्मान

लखीसराय: दुनिया के एकमात्र सेवन स्टार होटल बुर्ज-अल-अरब में हाल ही में होमियोपैथिक सीजन-2 का समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर बर्नेट होमियोपैथिक प्राईवेट लिमिटेड ने दुनिया भर के 550 होमियोपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित किया, जिसमें लखीसराय के डॉ. गुंजन कुमार भी शामिल हैं।

इस महोत्सव में सूर्यगढ़ा प्रखंड के डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। डॉ. गुंजन कुमार ने अपने अनुभव का वर्णन करते हुए कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा निरंतर विकास के रास्ते पर है और इसका अवलोकन समारोह ने काफी उत्साहित किया।

इस अवसर पर विभिन्न देशों के विशेष अतिथियों ने भी भाग लिया, जैसे कि भारतीय क्रिकेटर कृष गेल, श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जॉनी रोडस, कलाकार अनुपम खेर और कवि कुमार विश्वास इत्यादि।

इस चार दिवसीय दुबई यात्रा में अतिथियों ने सिटी टूर, डेजर्ट सफारी, बुर्ज खलीफा देखा और नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का भी पूजन-दर्शन किया। इस खास मौके पर उन्होंने बर्नेट कंपनी को धन्यवाद दिया।