IPL 2025 का पहला मुकाबला आज, KKR और RCB के मैच में रोड़ा बन सकता है कोलकाता का मौसम
- Post By Admin on Mar 22 2025

कोलकाता: आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन कोलकाता का मौसम इस जश्न में खलल डाल सकता है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को कोलकाता में बारिश की संभावना जताई गई है। दिन में 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम 5 से 6 बजे के बीच मौसम खराब रहने के आसार हैं, जिससे ओपनिंग सेरेमनी पर असर पड़ सकता है। अगर इस दौरान तेज बारिश होती है, तो मैच के साथ-साथ उद्घाटन समारोह भी प्रभावित हो सकता है। शुक्रवार शाम को भी कोलकाता में तेज बारिश हुई थी, जिसके कारण ईडन गार्डन्स मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया था। ग्राउंड स्टाफ लगातार मैदान को सुरक्षित रखने में जुटा हुआ है।
मौसम की मार से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6 बजे से तय है, जिसके बाद मैच शुरू होगा। ऐसे में सभी की निगाहें अब कोलकाता के मौसम पर टिकी हुई हैं। अगर बारिश ज्यादा हुई तो आईपीएल का यह पहला मुकाबला रद्द भी हो सकता है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अधूरा रह जाएगा।