पंजाब और कोलकाता के मैच में टूटे सारे रिकार्ड्स, बेयरस्टो-शशांक ने दिखाया अपना दमखम

  • Post By Admin on Apr 27 2024
पंजाब और कोलकाता के मैच में टूटे सारे रिकार्ड्स, बेयरस्टो-शशांक ने दिखाया अपना दमखम

आईपीएल के इस रोमांचक सीजन में रिकॉर्डो की ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। बता दें की आईपीएल सीजन का ये अंतिम चरण चल रहा है। कितने टीम आईपीएल के इस रेस से बाहर भी हो चुकी है। वही हर मैच रोमांचक भरा बीत रहा है। इसी बीच पंजाब और कोलकाता के मैच के दौरान दोनों टीमों के तरफ से रिकॉर्ड की बारिश हुई है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन की विशाल स्कोर खड़ा की। जवाब में पंजाब की टीम ने मात्र 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच फतह किया।

पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में एक नया कृतिमान स्थापित किया। उसने कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध आईपीएल 2024 के 42वें मैच में 262 रन के विशाल स्कोर को आसानी से  हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम ने 
मात्र 18.4 ओवर में 262 रन बनाकर मैच को हासिल कर लिया। इस मैच में दोनों टीमों ने भरपूर  रिकॉर्ड्स बनाया।  .