कांग्रेस ने जिसे छुआ, वो भस्म हो गई : शहजाद पूनावाला
- Post By Admin on Nov 14 2025
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर भाजपा ने सीधा हमला बोला है। रुझानों में एनडीए की बंपर बढ़त और भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बीच, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “कांग्रेस जहां भी जाती है, अपने सहयोगियों को भस्म कर देती है।”
243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए की मजबूत वापसी के बीच पूनावाला ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस को अब आत्ममंथन की जरूरत है, क्योंकि वह आज ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो जिसे छूती है, वह खत्म हो जाता है। दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी उसने सहयोगी पार्टियों को नुकसान पहुंचाया।”
“मोदी के नेतृत्व में दोबारा भरोसा दिखा रही है जनता”
आईएएनएस से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा कि रुझान साफ दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लिए यह एक सत्ता-समर्थक रुझान है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में तीन बार सरकार बनाने के बाद मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में एनडीए की सरकारों को स्थिरता और बढ़त दिलाई है।
महागठबंधन और कांग्रेस पर निशाना
पूनावाला ने महागठबंधन की रणनीति और कांग्रेस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब “परजीवी पार्टी” बन चुकी है—“जहां भी जाती है, वहीं अपने सहयोगी को हराती है।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दे उठाए, लेकिन महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी राजद ने इन मुद्दों को आगे नहीं बढ़ाया।
इसी तरह, तेजस्वी यादव खुद को कई मंचों पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते रहे, पर कांग्रेस ने उन्हें आधिकारिक रूप से सीएम फेस घोषित करने में देरी की।
भाजपा नेता ने कहा, “कांग्रेस अपने सहयोगियों के वोट बैंक के सहारे खुद को जीवित रखना चाहती है। लेकिन इस प्रक्रिया में वह अपने सहयोगी दलों को डुबो देती है। बिहार इसका ताज़ा उदाहरण है।”