48 घंटे में पलटी TMC, ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह जाएंगे अभिषेक बनर्जी

  • Post By Admin on May 20 2025
48 घंटे में पलटी TMC, ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह जाएंगे अभिषेक बनर्जी

कोलकाता : पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित बहुदलीय राजनयिक मिशन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 48 घंटे में बड़ा यू-टर्न लिया है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर और सांसद यूसुफ पठान की जगह अब अभिषेक बनर्जी को प्रतिनिधिमंडल में भेजने का निर्णय लिया है। अभिषेक बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC में दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।

दरअसल, केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बनाए गए सात अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में यूसुफ पठान को नामित किया था। ये प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर सहित 32 देशों और ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय संघ मुख्यालय का दौरा करेगा। इसका उद्देश्य भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को वैश्विक स्तर पर सामने रखना है।

केंद्र की प्रक्रिया पर TMC का ऐतराज

हालांकि, इस चयन को लेकर TMC ने कड़ा ऐतराज जताया। पार्टी का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल में उसका प्रतिनिधि कौन होगा, यह फैसला केंद्र नहीं, बल्कि पार्टी स्वयं करेगी। TMC सांसद यूसुफ पठान ने भी स्वयं को प्रतिनिधिमंडल से अलग कर लिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला पठान ने खुद लिया है, हालांकि इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं किया गया।

ममता बनर्जी ने केंद्र से प्रक्रिया पर जताई आपत्ति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस कूटनीतिक पहल का बहिष्कार नहीं कर रही, लेकिन प्रतिनिधि चयन की प्रक्रिया को लेकर असहमति जरूर है। उन्होंने कहा, "हमें औपचारिक रूप से सूचित किया जाना चाहिए। हम पूरी तरह सरकार के साथ हैं, लेकिन प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हमें होना चाहिए।"

अभिषेक बनर्जी बोले: केंद्र को दिखानी चाहिए ‘अच्छी मंशा’

TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी केंद्र के एकतरफा निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर आप प्रतिनिधि मांगेंगे, तो हम पांच नाम देंगे, लेकिन केंद्र को भी विपक्ष से संवाद करना चाहिए। यह तय करना कि कौन किस पार्टी का प्रतिनिधित्व करेगा, सिर्फ पार्टी का अधिकार है, न कि केंद्र का।"

पहले सुदीप बंद्योपाध्याय को मिला था न्योता

इससे पहले TMC के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अस्वीकार कर दिया। इसके बाद यूसुफ पठान का नाम आया, लेकिन अब पार्टी ने आधिकारिक रूप से अभिषेक बनर्जी को प्रतिनिधित्व के लिए आगे किया है।

केंद्र के मिशन में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत गठित इस राजनयिक मिशन में बीजेपी के बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस के शशि थरूर, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, डीएमके की कनिमोझी, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले और जेडीयू के संजय झा जैसे नेता भी शामिल हैं।

TMC का यह निर्णय न केवल राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि क्षेत्रीय दल वैश्विक मंचों पर अपने प्रतिनिधित्व को लेकर अब पहले से कहीं अधिक सतर्क और मुखर हैं।