कोलकाता में पीएम मोदी का टीएमसी पर हमला, बोले- राज्य को भेजा पैसा लूट लिया जाता है
- Post By Admin on Aug 22 2025

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य का विकास हुए बिना भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना अधूरा है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 11 वर्षों में बंगाल को लगातार विशेष सहायता दी है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दस वर्षों की तुलना में एनएचएआई परियोजनाओं पर तीन गुना ज्यादा राशि और रेलवे के लिए भी तीन गुना बजट दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “हम राज्य सरकार को सीधे पैसा भेजते हैं, लेकिन उसका बड़ा हिस्सा यहां लूट लिया जाता है और टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर खर्च होता है। इसी कारण गरीब कल्याण की योजनाओं में बंगाल देश के अन्य राज्यों से पिछड़ गया है।”
उन्होंने कहा कि असम और त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचा है। हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कार्यक्रम वहां तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन बंगाल की जनता अब भी वंचित है।
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भर्ती घोटालों ने युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है, जबकि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। “भ्रष्टाचार और अराजकता टीएमसी सरकार की पहचान बन गए हैं। जब तक यह सरकार सत्ता में है, विकास की राह अवरुद्ध रहेगी।” उन्होंने भरोसा जताया कि अब राज्य की जनता बदलाव के लिए तैयार है और टीएमसी को विदा कर भाजपा को सत्ता में लाएगी।
जनसभा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का जन्म उन्हीं के आशीर्वाद से हुआ है। वे देश की पहली औद्योगिक नीति के निर्माता और भारत के औद्योगिक विकास के जनक थे। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके सपनों को साकार करने के लिए समर्पित है।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। हमारी सेना ने आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाया है कि पाकिस्तान की नींद आज भी उड़ी हुई है।
सभा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के दौरान जनता में खासा उत्साह और नारों की गूंज देखने को मिली।