एनडीए की बढ़त के बीच विपक्ष का हमला, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

  • Post By Admin on Nov 14 2025
एनडीए की बढ़त के बीच विपक्ष का हमला, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों में 243 सीटों में से एनडीए स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा 90 और जेडीयू 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन को करारा झटका लगा है। राजद 28 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है।

रुझानों के बीच विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और केंद्र पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनडीए की बढ़त को “एसआईआर के खेल” का परिणाम बताते हुए कहा कि बिहार के नतीजों ने “चुनावी षड्यंत्र” को उजागर कर दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और यूपी में ऐसी स्थिति दोहराने नहीं दी जाएगी और ‘पीपीटीवी’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगा। यादव ने आरोप लगाया कि “भाजपा दल नहीं, छल है।”

कांग्रेस नेता उदित राज ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का परिणाम “एनडीए की नहीं, बल्कि एसआईआर और आयोग की जीत” है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के मामले हरियाणा और महाराष्ट्र में भी सामने आए थे और इस बार भी आपत्तियों के बावजूद आयोग ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए दावा किया कि लाखों मतदाताओं के नाम हटाए गए और नए नाम जोड़ने में भारी अनियमितताएँ हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि “धांधली पर धांधली” हुई और भाजपा को इससे बड़ा सहयोगी कोई नहीं हो सकता।

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में दिख रहे नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं, क्योंकि “चुनाव आयोग और भाजपा” के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर जो पैटर्न देखा जा रहा था, उसी दिशा में यह परिणाम गए हैं। उन्होंने इसे महाराष्ट्र जैसे घटनाक्रम की पुनरावृत्ति बताया।

विपक्ष के लगातार आरोपों के बीच एनडीए मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जबकि चुनाव आयोग ने अब तक इन दावों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।