मॉनसून सत्र : 21 जुलाई से संसद में पेश होंगे 8 बड़े विधेयक, इनकम टैक्स कानून में भी संशोधन तय

  • Post By Admin on Jul 16 2025
मॉनसून सत्र : 21 जुलाई से संसद में पेश होंगे 8 बड़े विधेयक, इनकम टैक्स कानून में भी संशोधन तय

नई दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र अब 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। पहले यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। सत्र के दौरान कुल 8 नए विधेयक पेश किए जाने हैं, जिनमें इनकम टैक्स, शिक्षा, खनिज नीति और खेल प्रशासन जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़े बिल शामिल हैं।

13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कोई कार्यवाही नहीं होगी।

ये विधेयक हो सकते हैं पेश:
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, जिन प्रमुख विधेयकों को पेश किया जाना है, उनमें शामिल हैं:

  • मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025

  • जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025

  • भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) संशोधन विधेयक, 2025

  • कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 (Income Tax Reforms के अंतर्गत अहम विधेयक)

  • भू-धरोहर स्थल और भू-अवशेष संरक्षण विधेयक, 2025

  • खनिज और खान (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025

  • राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025

  • राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक (संशोधन), 2025

अन्य विधेयक भी एजेंडे में
इसके अलावा, गोवा में अनुसूचित जनजातियों के विधानसभा क्षेत्रों में पुन: प्रतिनिधित्व निर्धारण, मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2025 और बहुप्रतीक्षित आयकर विधेयक, 2025 को भी संसद में पारित कराने की तैयारी है।

डिजिटल होगा सूचना संचार
इस बार सभी सांसदों को ‘Members Portal’ के जरिए समन, नोटिस और कार्यक्रम की सूचनाएं भेजी गई हैं। संसदीय प्रक्रिया को अधिक डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

विशेषज्ञों की नजर इन विधेयकों पर
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इन विधेयकों के ज़रिए सरकार नीतिगत और प्रशासनिक सुधारों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। खासकर इनकम टैक्स और खनिज नीति में संशोधन पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है।