लोकतंत्र के हर खंभे को चोट कर रहे मोदी, सोनिया गांधी
- Post By Admin on Apr 11 2023

दिल्ली: एक अंग्रेजी अखबार के लिए लेख में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी को लगता है कि 'सरकार लोकतंत्र से घृणा करती है'. सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को सिस्टमैटिक तरीके से नष्ट किया है. हाल ही में खत्म हुए संसद के बजट सत्र का हवाला देते हुए सोनिया गांधी ने लिखा कि भाजपा सरकार ने विपक्ष को जनता की आवाज उठाने से रोका. सोनिया गांधी ने आरोप लगते हुए कहा है कि बीजेपी ने मीडिया को डरा-धमका कर उसकी स्वतंत्रता छीन ली है. सोनिया गांधी ने आगे लिखा कि भाजपा में जाने वालों के खिलाफ मुकदमे 'चमत्कारी रूप से' गायब हो जाते हैं.
सोनिया ने लिखा कि मोदी सरकार न्यायपालिका को नीचा दिखाने में लगी है. उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भाषा पर भी सवाल उठाए है. उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं के नफरती बयानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे रहते हैं. इसी तरह मोदी चीन के सीमा विवाद के मुद्दों पर भी सच नहीं बोलते है. सोनिया ने लिखा कि आने वाले दिन काफी अहम् है. कांग्रेस पार्टी सामान विचारों वाले दलों के साथ हाथ मिलाकर भारत के सविंधान की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगी.