पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

  • Post By Admin on Aug 22 2025
पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली : पंजाबी सिनेमा ने अपने हास्य जगत के सबसे चमकते सितारे को खो दिया। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला (65) का शुक्रवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर 12 बजे मोहाली के पास शमशान घाट पर किया जाएगा।

जसविंदर भल्ला ने अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और सादगी से भरे व्यंग्यपूर्ण संवादों के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, ‘नौकर वोहटी दा’, ‘जिंद जान’ और ‘बैंड बाजे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनकी अदाकारी आज भी लोगों की यादों में ताजा है।

लुधियाना के दोराहा में 4 मई 1960 को जन्मे भल्ला ने अपने करियर की शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की थी। लेकिन किस्मत ने उन्हें हास्य की दुनिया का ऐसा सितारा बना दिया, जिसने पंजाबी फिल्मों को एक नई ऊंचाई दी। साल 1988 में फिल्मों में बतौर कॉमेडियन कदम रखने के बाद वह दर्शकों के दिलों में बस गए।

उनके निधन की खबर से न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश के फिल्म और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों और कलाकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। फिल्मकार अमित बावा ने एक्स पर लिखा, “दुनिया को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया। जसविंदर भल्ला पंजाबी सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाने वाले कलाकार थे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है। वाहे गुरु उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में साहस दें।”

भल्ला के निधन ने पंजाबी कॉमेडी और सिनेमा जगत में एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है, जिसे भरना आसान नहीं होगा।