एक्ट्रेस जिसके गुस्से के कारण डूबा करियर, खुलेआम दी थी हीरो को पीटने की धमकी

  • Post By Admin on Dec 25 2024
एक्ट्रेस जिसके गुस्से के कारण डूबा करियर, खुलेआम दी थी हीरो को पीटने की धमकी

मुंबई : बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिनका करियर शुरुआत में संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से कामयाबी हासिल की। इन्हीं में से एक हैं 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। हालांकि उनका गुस्सा उनके करियर के लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ।

फराह नाज ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म फासले (1985) से की थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन फराह के अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने मरते दम तक, नसीब अपना अपना, रखवाला, ईमानदार और घर घर की कहानी जैसी हिट फिल्मों में काम किया। फराह ने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, आमिर खान और गोविंदा जैसे दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की।

चंकी पांडे को तमाचा और जान से मारने की धमकी

फराह नाज का गुस्सा उनके करियर के लिए बड़ी परेशानी बन गया। फिल्म 'कसम वर्दी की' की शूटिंग के दौरान चंकी पांडे के एक मजाक पर फराह इतना भड़क गईं कि उन्होंने चंकी को तमाचा जड़ दिया। यही नहीं, गुस्से में उन्होंने चंकी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

अनिल कपूर को दी पिटाई की धमकी

फराह का गुस्सा सिर्फ चंकी पांडे तक ही सीमित नहीं रहा। खबरों के मुताबिक, जब अनिल कपूर ने एक फिल्म में उन्हें माधुरी दीक्षित से रिप्लेस करने की कोशिश की तो फराह ने खुलेआम उन्हें धमकी दी और उनकी पिटाई करने की बात कही।

निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल

फराह नाज ने अपनी निजी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने पहले विंदू दारा सिंह से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर सुमित सहगल से शादी की।

गुस्से ने खत्म किया करियर

फराह नाज का गुस्सा और शॉर्ट टेम्पर उनके करियर के लिए सबसे बड़ी बाधा बना। जिस तेजी से उनका करियर ऊपर गया, उतनी ही तेजी से वह नीचे भी आ गया। आज फराह भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उनका नाम 80 और 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार है।