तारक मेहता के गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने शुरू किया नया काम , कोरोना के बाद करीब 3 साल पहले हो गए थे लापता
- Post By Admin on Oct 22 2025
.jpg)
मुंबई : टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके गुरुचरण सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर खुशखबरी दी है, उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया है कि बाबा जी ने मेरी, मेरे परिवार की और आप सभी फैंस की अरदास सुन ली हैं। उन्होंने पहले कहा था कि मेरे पास एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो आप सबके साथ बहुत जल्द ही शेयर करूंगा। अब फाइनली उन्होंने अपने फैन्स को वो गुड न्यूज़ दे दी है।
सोढ़ी ने शेयर किया वीडियो
गुरुचरण सिंह यानी 'तारक मेहता' के सोढ़ी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जवान, बूढ़े और बच्चों की भीड़ नजर आ रही है। एक लेडी इस वीडियो में कहती दिख रही हैं, 'दोस्तो, वीर जी मलाईचाप खुल चुका है, तिलकनगर जेल रोड। और सबसे बड़ी गुड न्यूज ये है कि ये आउटलेट सोढ़ा पाजी ने खोला है।'
वो आगे कहती हैं, हमें तो यहां पार्टी करके मजा आ गया तो दोस्तो आप भी इस आउटलेट में आओ और सोढ़ी पाजी के साथ इंजॉय करो। वीडियो बनाओ, फोटो खिंचवाओ, वो बहुत हम्बल हैं और यहां पे पार्टी करो। इसके बाद वो सोढ़ी को वहां बुलाती हैं और उनका फेमस डायलॉग बोलने की रिक्वेस्ट करती हैं।
लगातार इस आउटलेट का लोकेशन पूछ रहे लोग
सोढ़ी के साथ सभी लोग चीख उठते हैं और कहते हैं- यारों, आ जाओ। सोढ़ी अपना डायलॉग सुनाते हैं, 'यारों, तुस्सी आया नहीं तो मैं तुवाडे लोगों को छड्डेगा नहीं।' इस वीडियो पर लोगों ने उनके लिए काफी प्यार बरसाया है। हालांकि, लोग लगातार इस आउटलेट का लोकेशन पूछ रहे हैं, जो ऑलरेडी वीडियो में बताया गया है।
वीडियो में सोढ़ी सबको शुक्रिया करते नजर आए
लोगों ने उन्हें इस नई शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां दी हैं। हाल ही में वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा था, 'आज मैं काफी समय बाद आप सबके सामने आया हूं। बाबा जी ने मेरी, मेरे परिवार की और आप सभी फैंस की अरदास सुन ली हैं। मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि मेरे पास एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो मैं आप सबके साथ बहुत जल्द ही शेयर करूंगा। आप सभी का धन्यवाद, आपने मेरे लिए दुआ की, इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।'
कोरोना के बाद करीब 3 साल पहले हो गए थे लापता
आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह को एक्टिंग से दूर हुए काफी वक्त गुजर चुका है। कोरोना के बाद करीब 3 साल पहले उनके लापता होने की खबर आई थी जिसके तीन हफ्तों बाद गुरुचरण खुद घर लौट आए थे। उन्होंने ये भी बताया था कि वह फाइनैंशियल दिक्कतों से काफी जूझ रहे हैं और उनके पास काम भी नहीं है।