सलमान खान से मिलने पहुंचीं सुनीता आहूजा, गुलाबी साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
- Post By Admin on Oct 18 2025

मुंबई : गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा इन दिनों रोजाना नई-नई वजहों से काफी चर्चा में है। उनकी शाहरुख खान संग फोटोज वायरल होने का सिलसिला थमा ही था कि अब वो सलमान खान से मिलने मुंबई की फिल्म सिटी में पहुंच गई हैं। और तस्वीरों में बेहद खुश दिख रही हैं। गुलाबी साड़ी में 36 साल की बेटी और 28 साल के बेटे की मां इतनी हसीन लगीं कि देखकर किसी के लिए भी निगाहें हटा पाना मुश्किल हो जाए।
सलमान खान से मिलने की क्या है वजह
बता दें कि सुनीता सलमान खान से मिलने इसलिए पहुंची हैं क्योंकि वो बिग बॉस के वीकेंड के वार नें नजर आएंगी। तभी उन्होंने सुंदर सी साड़ी पहन बेस्ट लुक दिखाया और हंसते- हंसते मिनटों में सबका दिल जीत लिया।
गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सुनीता
सुनीता को जब भी देखा जाता है वो देसी लुक ही दिखाती हैं। लेकिन इस बार तो और भी कमाल की नजर आईं। साड़ी का गुलाबी रंग उनकी खूबसूरती में चार- चांद लगाने का काम कर रहा है। साथ में गोविंदा की बीवी ने जूलरी भी चमचमाती पहनी तो हर कोई तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया। और, तभी उनकी लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
साड़ी के साथ पहना मैचिंग ब्लाउज
गुलाबी साड़ी पहन ठाठ दिखाने के लिए सुनीता ने मैचिंग ब्लाउज पहना है, जो कि उनके लुक को और भी परफेक्ट बनाता दिखा। ब्लाउज को देसी ही रखने के लिए उन्होंने स्लीव्स भी जोड़ी हैं। जबकि नेकलाइन स्कावर जैसी नजर आ रही है जो साड़ी के पल्लू की वजह से छिपी हुई है।