मोहनलाल बोले- रजनीकांत और अमिताभ बच्चन से कोई मुकाबला नहीं
- Post By Admin on Mar 26 2025

नई दिल्ली : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुचर्चित फिल्म L2: Empuraan रिलीज से पहले ही चर्चा में है। ट्रेलर ने बड़े-बड़े सितारों को भी प्रभावित किया है। एसएस राजामौली, प्रभास, राम गोपाल वर्मा और रजनीकांत तक ने इसकी जमकर तारीफ की है। रजनीकांत ने तो तमिल में ट्रेलर रिलीज कर टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
इसी बीच मोहनलाल ने साफ किया कि इस फिल्म को लेकर उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा-
"यह कोई रेस नहीं है, बल्कि आपसी सम्मान और सराहना है। रजनी सर ने मुझे कॉल कर कहा- 'तुमने क्या कर दिया, ओ माय गॉड!' वहीं, मैंने ट्रेलर अमिताभ बच्चन साहब को भेजा था और उन्होंने भी दिल से तारीफ की।"
'उन्होंने सच्चे दिल से तारीफ की'
मोहनलाल ने बताया- "रजनी सर ने कहा कि फिल्म में लगा हर पैसा स्क्रीन पर दिख रहा है। उनकी बातें दिल से निकली थीं, ये सिर्फ औपचारिक ट्वीट नहीं था।" उन्होंने ये भी कहा कि रजनीकांत एक निर्माता हैं और वह जानते हैं कि इतनी बड़ी फिल्म बनाना कितना मुश्किल होता है।
पृथ्वीराज के साथ खास बॉन्डिंग
मोहनलाल ने पृथ्वीराज के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया। "पृथ्वी जानता है कि उसे क्या चाहिए। अगर वह दोबारा शॉट मांगता है, तो मुझे चुनौती मिलती है कि मैं और बेहतर करूं। वो कभी माइक पर मुझे निर्देश नहीं देता, बल्कि पास आकर धीरे से बताता है। हमारे बीच जबरदस्त समझ है।"
लूसिफर का सीक्वल है L2: एम्पुरान
फिल्म L2: Empuraan मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। ट्रेलर में मोहनलाल एक बार फिर 'स्टीफन नेदुमपल्ली' के दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। कहानी में इस बार स्टीफन अपने पुराने हिसाब चुकता करता दिखेगा और नए रूल्स बनाएगा।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में मोहनलाल के साथ अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन और सूरज वेंजरामुडु अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक बड़े बजट की एक्शन-थ्रिलर है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है।