कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछ डाली KBC 17 की उनकी फीस, Big B ने दिया गजब रिएक्शन
- Post By Admin on Oct 22 2025
मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की ग्लैमरस लाइफस्टाइल बहुत शानदार होती है। उनकी डिजाइनर बैग्स से लेकर सब कुछ बेहतरीन होते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शाहरुख खान, सलमान खान समेत हमारे पसंदीदा सितारे एक महीने में कितना कमाते हैं।
अमिताभ बच्चन के एक जबरदस्त फैन ने बॉलीवुड के शहंशाह से उनकी कमाई के बारे में पूछने की हिम्मत की और बिग बी का रिएक्शन देखने लायक है। ' कौन बनेगा करोड़पति 17 ' के नए प्रोमो में, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक दिवाली स्पेशल एपिसोड में एक मजेदार एलिमेंट जोड़ने के लिए पहुंचे।
Big B से कृष्णा अभिषेक ने पूछा सवाल
अपनी कॉमेडी के दौरान, कृष्णा अभिषेक महान एक्टर धर्मेन्द्र की तरह बनकर आए और अमिताभ के साथ हल्की-फुल्की और मजेदार बातचीत की। कृष्णा फिर मजाक में अमिताभ पर नकली होने का संदेह करते हुए कहते हैं, आप इस गेटअप में अच्छे लग रहे हैं, और उनसे यह भी पूछते हैं कि उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिलते हैं, आप कितना चार्ज करते है, यह सुनकर अमिताभ हंस पड़ते हैं।
अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ
सिर्फ कृष्णा ही नहीं, बल्कि सुनील ग्रोवर ने भी दर्शकों को खूब हंसाया जब वह बिग बी के सामने अमिताभ की तरह तैयार होकर पहुंचे। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक अमिताभ बच्चन की कुल नेट वर्थ लगभग 1,630 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सुनील ग्रोवर एक्टर के मुंह पर ही उनकी नकल उतारते हैं।
केबीसी के बारे में
केबीसी की बात करें तो, यह क्विज गेम शो 2000 में शुरू हुआ था और फिलहाल अपने 17वें सीजन में है। अमिताभ ने इसके 16 सीजन की होस्टिंग की है, जबकि एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। 'केबीसी 17' का प्रीमियर इसी अगस्त में हुआ था और यह सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। आप इसके नए एपिसोड सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।