जाने इस हफ्ते Bigg Boss19 से कौन कंटेस्टेंट होगा eliminate 

  • Post By Admin on Oct 13 2025
जाने इस हफ्ते Bigg Boss19 से कौन कंटेस्टेंट होगा eliminate 

नई दिल्ली :  टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19  में इस हफ्ते किसी एक कंटेस्टेंट का शो  से बाहर जाना तय है। बीते हफ्ते होस्ट सलमान खान ने रिवील किया था कि कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा। मगर इस हफ्ते किसी एक का बाहर जाना तय है और जो बाहर होने वाला है, उसका नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

इस हफ्ते बिग बॉस से एलिमिनेट होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे जिनमें बसीर अली , जीशान कादरी , नीलम गिरी, प्रणित मोरे , मृदुल तिवारी  और अशनूर कौर शामिल हैं।

बिग बॉस के घर से बेघर होगा मास्टरमाइंड

इस हफ्ते वीकेंड का वार में फुल ऑन मस्ती होने वाली है, लेकिन किसी एक के घर जाने से शो में मायूसी भी छाएगी। इन 6 कंटेस्टेंट्स में यू्ं तो सभी मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं लेकिन एक का सफर खत्म हो जाएगा। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है, वो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिना जाने वाला था और यही नहीं, उसे घर का मास्टरमाइंड भी कहा जा रहा था।

जीशान कादरी को मिले सबसे कम वोट

यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि जीशान कादरी  हैं। बिग बॉस तक एक्स पेज के मुताबिक, इस हफ्ते जीशान कादरी शो से आउट हो गए हैं। उन्होंने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिले थे। जीशान की भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन-फॉलोइंग न हो, लेकिन वह शो में काफी एक्टिव थे।

जीशान कादरी के जाने से टूटेगी दोस्ती

जीशान कादरी के एविक्ट होने की खबर अगर सही है तो उनकी टीम टूट सकती है। शुरू से ही उन्होंने नीलम गिरी, तान्या मित्तल, बसीर अली, अमाल मलिक और शहबाज बडेशा के साथ टीम बनाई थी और वह सभी को एक साथ रखते थे। मगर अब शायद ऐसा नहीं होगा। जीशान के जाने से गेम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल, वीकेंड का वार में ही होस्ट सलमान खान एविक्टेड कंटेस्टेंट का नाम रिवील करेंगे।