हाउसफुल एक्टर चंकी पांडे ने बताई अपनी एक्स्ट्रा कमाई की अजब कहानी
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुंबई : चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है।उनके कंजूसी के किस्से भी पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है। एक बार तो चंकी पांडे ज्यादा कमाई के चक्कर में अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे, जिसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गए थे। एक्टर ने खुद से किस्सा सुनाया है। उन्होंने यह चौकाने वाला खुलासा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर किया। चंकी ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह हर तरह के इवेंट्स में शामिल हो जाया करते थे, चाहे शादी हो, जन्मदिन हो या कोई अन्य कार्यक्रम।
उन्होंने बताया कि एक सुबह मुझे एक ऑर्गनाइजर का कॉल आया। उसने पूछा, आज क्या कर रहे हो? मैंने कहा कि मैं बस एक शूटिंग के लिए निकल रहा हूं। उसने कहा कि शूट कहां है और मैंने बताया, फिल्म सिटी में। फिर उसने कहा- 'भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए आना, पैसे अच्छे हैं।' मैंने कहा बिल्कुल।' इसके बाद चंकी को कहा गया कि अगर वो आ रहे हैं तो सफेद कपड़े पहनकर आएं। चंकी ने बताया, 'मैंने ज्यादा नहीं सोचा, सफेद कपड़े पहने और वेन्यू पर पहुंच गया।
चंकी ने आगे किस्सा बताते हुए कहा, 'मैं पहुंचा और देखा कि कई लोग सफेद कपड़े पहने बाहर खड़े हैं। मैं धीरे-धीरे अंदर जाने लगा और लोग मुझे घूर रहे थे। वो आपस में फुसफुसा रहे थे कि चंकी पांडे आया है। और मैं हैरान हो रहा था कि हो क्या रहा है। मैंने डेड बॉडी देखी और तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो अंतिम संस्कार है। मैं भोला था, मुझे लगा कि जबतक मैं पहुंचा ऑर्गनाइजर ही मर गया। मैंने ऑर्गनाइजर को एक कोने में देखा और उसे बुलाया। उसने कहा- 'सर चिंता मत कीजिए, आपका पैकेट (पैसे) मेरे पास है। लेकिन परिवार ने कहा है कि अगर आप रोयेंगे तो वो आपको ज्यादा पैसे देंगे।''
चंकी ने बताया, 'जब मैं एक्टर के तौर पर करियर शुरू कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का एक ही सोर्स होता था और वो था इवेंट्स अटेंड करना। वह हर समय एक बैग लेकर तैयार रहते थे, ताकि किसी भी इवेंट में तुरंत जा सकें। उन्होंने कहा, "मुझे कॉल आता था, तो मैं बस बैग उठाकर निकल जाता था, चाहे वह शादी हो या मुंडन।"
चंकी पांडे ने 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ से डेब्यू किया और उसके बाद ‘तेजाब’, ‘आंखें’ और ‘हाउसफुल’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।