इस टीवी कपल के लव स्टोरी से प्रेरित हुई फराह खान, बनाना चाहती हैं फिल्म

  • Post By Admin on Mar 17 2025
इस टीवी कपल के लव स्टोरी से प्रेरित हुई फराह खान, बनाना चाहती हैं फिल्म

नई दिल्ली : पॉपुलर रियलिटी शो मास्टरशेफ में जज के रूप में नजर आने वाली फिल्म निर्माता फराह खान हाल ही में अभिनेता गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की दिलचस्प लव स्टोरी से प्रेरित हुईं। फराह खान ने इस कपल की लव स्टोरी सुनकर एक नई फिल्म की कहानी बनाने का मन बना लिया है। यह सब तब हुआ जब हिना खान और रॉकी जायसवाल सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के होली स्पेशल एपिसोड में शामिल हुए थे, जहां कंटेस्टेंट्स ने होली से जुड़ी विशेष डिशों के जरिए जजों को इम्प्रैस किया था।

शो के दौरान, जब गौरव खन्ना से उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला से पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी दिलचस्प और रोमांटिक कहानी साझा की, जो सभी के दिलों को छू गई। गौरव ने बताया कि उनकी और आकांक्षा की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। गौरव ने कहा, “जब मैं ऑडिशन के लिए जा रहा था, तो मुझे आकांक्षा ने पहली बार देखा। उस वक्त आकांक्षा मुझे नहीं जानती थीं, लेकिन मेरी तरफ उनका इंटरेस्ट जाग गया।” इसके बाद, गौरव ने अपनी पहचान बताने के बजाय खुद को एक नए अभिनेता के तौर पर पेश किया और आकांक्षा से टीवी इंडस्ट्री में रोल पाने के तरीके के बारे में पूछा।

आकांक्षा को गौरव ने अपना नाम ‘राकेश’ बताया, जो आकांक्षा को एक पुराने जमाने का नाम लगा। आकांक्षा ने बताया कि वह दूसरे ऑडिशन के लिए जा रही थीं और गौरव ने उन्हें साथ चलने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद, दोनों एक साथ ऑडिशन वेन्यू पर गए, जहां गौरव ने आकांक्षा से मजाकिया अंदाज में कहा, “हंसी तो फंसी. मैं फंस गया।”

इस लव स्टोरी को सुनने के बाद फराह खान काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने कहा कि वह इस कपल की लव स्टोरी से प्रेरित होकर एक फिल्म बनाना चाहती हैं। वहीं हिना खान ने भी यह सुझाव दिया कि इस लव स्टोरी पर एक डेली सोप भी बन सकता है। यह बातचीत शो में एक हल्के-फुल्के अंदाज में हुई, लेकिन फराह की यह रिएक्शन उनके दिलचस्पी को दिखाता है।

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 24 नवंबर 2016 को कानपुर में हुई थी और उनकी शादी की रस्में तीन दिन तक चलीं। गौरव और आकांक्षा की प्रेम कहानी ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया और उनका रिलेशनशिप शो में भी खासा सुर्खियां बटोर रहा है।

जहां आकांक्षा चमोला ने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना ली है, वहीं गौरव खन्ना को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार से काफी सराहना मिली है। उनकी एक्टिंग को लेकर फैंस उन्हें शो में एक बार फिर देखने के लिए उत्सुक हैं। इस लव स्टोरी की प्रेरणा से फराह खान द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है।