तान्या मित्तल पर बरसीं चाहत पांडे, कहा- वो सर से पैर तक झूठी है 

  • Post By Admin on Oct 13 2025
तान्या मित्तल पर बरसीं चाहत पांडे, कहा- वो सर से पैर तक झूठी है 

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल इन  दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। तान्या'शेखी बघारने' के कारण हर तरफ छाई हुई हैं। अब 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने तान्या को लेकर कहा है की मुझे उसका घर देखना है। ये भी बोला कि वो सिर से लेकर पैर तक झूठी हैं, उन्हें देखकर नफरत और चिढ़ होती है। जब एक लाख झूठे मरे होंगे, तब जाकर वो पैदा हुई होगी।

चाहत पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें ऐसी फीलिंग आती है कि उन्हें तान्या मित्तल का घर देखना है। वो उनके घर जाना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा की बिग बॉस के बाद तान्या प्लीज मुझे इनवाइट करना, मैं आपके घर आऊंगी और मेरे साथ-साथ बहुत सारे लोग हैं बाहर जो आपका घर देखना चाहते हैं तो प्लीज आप बाहर आइये और मुझे इनवाइट कीजिए और मैं सबको आपका घर दिखाना चाहती हूं। क्योंकि मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे देखना है कि सात स्टार और फाइव स्टार आपके घर के सामने सस्ते कैसे लगते हैं। ये मुझे जानना है।