उर्फी जावेद से ब्रांड ने की कपड़े उतारने की डिमांड, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब

  • Post By Admin on Dec 11 2024
उर्फी जावेद से ब्रांड ने की कपड़े उतारने की डिमांड, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब

मुंबई : उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में एक मशहूर ओरल केयर ब्रांड ने उर्फी से प्रोमोशन के लिए संपर्क किया। लेकिन ब्रांड ने साथ ही उर्फी से एक गंदी डिमांड भी कर दी। जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। इस दौरान उर्फी ने उस ब्रांड को जमकर सुनाया है।

ब्रांड ने उर्फी से स्क्रिप्ट के तहत कपड़े उतारने (स्ट्रिप) की डिमांड की। इस प्रस्ताव पर उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्रांड को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "आपने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। मेरे पूरे करियर में मैंने ऐसा घटिया अनुभव कभी नहीं किया। मेरी टीम इस पर कार्रवाई करेगी। तैयार रहें इसके अंजाम भुगतने के लिए।"

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने ओरल केयर ब्रांड के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। मेल में ब्रांड ने लिखा था कि उनके पास उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट है और क्या वह स्ट्रिपिंग के लिए तैयार हैं। इस पर उर्फी ने सवाल किया, "स्ट्रिप का मतलब क्या है?" जवाब में कहा गया, "स्ट्रिप दैट डाउन।" 

उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड फैशन और बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन ये भी सच है कि उर्फी उन लोगों को जमकर सुनाती हैं जो एक्ट्रेस को किसी भी वजह से परेशान करते हैं। उर्फी ने कई बार ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई है। हर वह पंगा लेने वाले शख्स को जवाब देना बखूबी जानती है।

इस घटना के बाद उर्फी के प्रशंसकों ने उनका समर्थन किया है। लोग उनकी बेबाकी और साहस की सराहना कर रहे हैं। वहीं, इस मुद्दे पर ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि उर्फी जावेद लगातार कई वेब शो में मेंटॉर के रूप में दिखी हैं।