बिग बॉस 18: चाहत पांडे हुईं बेघर, फिनाले से पहले कटा पत्ता

  • Post By Admin on Jan 13 2025
बिग बॉस 18: चाहत पांडे हुईं बेघर, फिनाले से पहले कटा पत्ता

मुंबई : 'बिग बॉस 18' का 12 जनवरी का एपिसोड मनोरंजन, ड्रामा और सरप्राइज से भरपूर रहा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की और कई दिलचस्प टास्क करवाए। इस एपिसोड की खास बात यह रही कि आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान हुआ। इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने भी शो में एंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

चाहत पांडे हुईं बेघर

फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जाने वाली चाहत पांडे को घर से बेघर होना पड़ा। बिग बॉस ने एलिमिनेशन की प्रक्रिया में बताया कि दर्शकों के सबसे कम वोट मिलने के कारण चाहत को घर छोड़ना पड़ा। इस फैसले से चाहत और घरवाले दोनों ही हैरान रह गए। इससे पहले मिड वीक में श्रुतिका को भी एलिमिनेट कर दिया गया था।

डोर टू फेम टास्क में दिखा घरवालों का अंदाज

सलमान खान ने घरवालों को 'डोर टू फेम' और 'डोर टू शेम' टास्क दिया। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को यह तय करना था कि किसके लिए फेम का दरवाजा खुलेगा।

विवियन ने अविनाश को फेम के योग्य बताया। ईशा ने रजत को फेम का हकदार माना। अविनाश ने विवियन को फेम का हकदार बताया। चाहत ने चुम दरांग को फेम के काबिल कहा। वहीं, शिल्पा ने खुद को फेम का हकदार मानते हुए अपनी तस्वीर डोर टू फेम पर लगाई। सलमान ने घरवालों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को शेम का दरवाजा नहीं दिया।

क्रिकेटर्स की एंट्री और बड़ा ऐलान

शो में क्रिकेट की दुनिया के तीन बड़े सितारे युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने एंट्री की। उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान किया।

सलमान खान ने स्टेज पर इन तीनों का स्वागत किया और मजेदार सवाल पूछे। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का नया कप्तान घोषित किया गया। श्रेयस ने टीम की जर्सी भी शो में पेश की।

कृष्णा और कश्मीरा ने मचाया धमाल

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने शो में एंट्री कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों ने 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन का प्रमोशन किया। बता दे कि   'लाफ्टर शेफ्स' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से कलर्स पर प्रसारित होगा।

कृष्णा और कश्मीरा ने घरवालों से मजेदार टास्क भी करवाए। शिल्पा, विवियन और करण को बुलाकर मजेदार सवाल-जवाब किए गए। शिल्पा ने सलमान खान की स्टाइल में करणवीर मेहरा को शो का विनर घोषित किया।

फिनाले की ओर बढ़ते कंटेस्टेंट्स

चाहत के बेघर होने के बाद अब शो के टॉप-7 कंटेस्टेंट्स फिनाले की दौड़ में शामिल हैं। ये हैं शिल्पा, विवियन, करण, अविनाश, ईशा, रजत, चुम दरांग।