बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना, बताया शो करने का असली कारण
- Post By Admin on Dec 08 2025
मुंबई : गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया है। फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अरमान मलिक और प्रणीत मोरे को पीछे छोड़ते हुए गौरव ने न केवल ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती। जीत के बाद गौरव ने शो के अनुभव और प्रतियोगियों को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं।
गौरव ने बताया कि बिग बॉस 19 में आने के दो मुख्य कारण थे। पहला, उन्हें सलमान खान से मिलने की चाह थी, जो अब पूरी हुई। दूसरा, उनके फैन थे, जिन्हें वे असली गौरव खन्ना दिखाना चाहते थे। गौरव ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग उन्हें सिर्फ शो में ही देखते हैं, इसलिए उन्होंने रियल लाइफ के अपने पक्ष को दिखाने का फैसला किया।
बिग बॉस की यात्रा थी मैराथन जैसी
गौरव ने अपने बिग बॉस अनुभव को “मैराथन” से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा, “मैराथन की तरह बिग बॉस में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। कब धीमे होना है, कब तेज़, और आखिर में मंज़िल सिर्फ क्रॉसिंग लाइन है। मैंने कई टास्क किए और जीते, मेरी मेहनत को तुरंत सराहा नहीं गया, लेकिन ट्रॉफी आखिरकार मेरे नाम हुई।”
फरहाना और प्रणीत पर गौरव की प्रतिक्रिया
फरहाना भट्ट शो की फर्स्ट रनरअप रहीं और गौरव ने उनकी प्रशंसा की, कहा कि उन्होंने अच्छा खेला। वहीं, प्रणीत मोरे के टॉप टू में जगह न बना पाने पर गौरव भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि दोनों सलमान सर के सामने खड़े होंगे, लेकिन जब प्रणीत टॉप फाइव से बाहर हुए, मेरी आंखों में आंसू आ गए।”
गौरव खन्ना की जीत और उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया ने दर्शकों के दिलों में उनका सम्मान और बढ़ा दिया है।