असम के विशाल शर्मा बने सुपरडांसर चैप्टर 2 के विजेता
- Post By Admin on Mar 25 2018

सुदामा न्यूज़ : न्यूज़ डेस्क: कहते हैं “जहाँ चाह वहाँ राह” और इस कहावत को जीवंत किया है असम के छोटे से गाँव के रहने वाले विशाल शर्मा ने। विशाल ने डांस रियलिटी शो ‘सुपरडांसर 2’ के खिताब को अपने नाम कर लिया है। आपको बताते चले कि वे वही विशाल शर्मा हैं जो पिछले सीजन में शो से बाहर हो गए थे लेकिन विशाल अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। महज़ 12 साल की उम्र में अपने डांस मूव्स से देश भर को इम्प्रेस कर विशाल ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम दर्ज करवा लिया।
सुपर डांसर चैप्टर 2 के फाइनल में मुख्य अतिथि वरुण धवन थे।वरुण ने कंटेस्टंट रित्विक दिवाकर के पढ़ाई की सारे खर्चे उठाने की घोषणा शो के दौरान किया। लाइव वोटिंग के दौरान शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर ने बिशाल को विजेता घोषित किया। विशाल कंटेम्पररी और हिप-हॉप डांस फॉर्म में माहिर हैं। विशाल के अलावा अंतिम दौर में कंटेस्टेंट्स रित्विक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और आकाश थापा भी थे। विशाल को ट्रॉफी के अलावा 15 लाख रूपये भी मिले और उनके मेंटर वैभव घुगे को 5 लाख रूपये मिले हैं।