विवादों के बीच एजाज खान के शो पर एक्शन, Ullu App से हटाए गए हाउस अरेस्ट के सारे एपिसोड
- Post By Admin on May 04 2025

नई दिल्ली : जाने-माने रियलिटी होस्ट एजाज खान के विवादित शो हाउस अरेस्ट को लेकर उभरे अश्लीलता के आरोपों के बीच उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड ऑफ़ एयर कर दिए हैं और बजरंग दल को औपचारिक माफी भरा पत्र भेजा है। 29 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप में एजाज खान द्वारा महिला प्रतिभागियों को कैमरे के सामने कपड़े उतारकर इंटीमेट पोज़ देने के निर्देश देते दिखाया गया। इन क्लिप्स के वायरल होते ही शो पर बैन की मांग तेज हो गई।
बजरंग दल सहित कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने अश्लील सामग्री के चलते शो पर आपत्ति जताई और सीध में आपराधिक कार्रवाई की मांग की। इसपर उल्लू ऐप ने तुरंत सभी हाउस अरेस्ट एपिसोड हटाकर दल से माफी माँगी। नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल व होस्ट एजाज खान को समन भेजा है। दोनों को 9 मई तक NCW के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ उन्हें ‘एंटरटेनमेंट’ के नाम पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना करना होगा।
पिछले साल मार्च में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आईटी मंत्रालय को पत्र लिखकर उल्लू ऐप पर बच्चों को लक्षित अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप जताया था। आयोग ने पॉक्सो कानून उल्लंघन का भी संज्ञान लिया, लेकिन तब ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी।