अभिनव कश्यप ने सलमान खान के बाद अब आमिर खान पर कसा तंज, कहा आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी है
- Post By Admin on Oct 24 2025
मुंबई : फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने सलमान खान के बाद अब आमिर खान के बारे बातें बोली है। फिल्ममेकर अभिनव कश्यप के इस बयान ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया है। उन्होंने आमिर खान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर संग काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया। अभिनव ने आमिर पर मैनिपुलेटिव होने का आरोप लगाया है।
अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा शातिर चोर
अभिनव कश्यप का कहना है कि भले ही आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो, लेकिन उनके साथ काम करना आसान नहीं है। आमिर को लेकर अभिनव ने कहा है कि, वो सबसे चालाक लोमड़ी है। वो सलमान से भी छोटा है हाइट में लेकिन क्या मैनिपुलेटिव आदमी है। और सबसे शातिर चोर है।
आमिर हर चीज में दखल देता है
वो आगे कहते हैं, मैंने आमिर के साथ 2-3 विज्ञापन किए हैं। वो बहुत पर्टिकुलर है और उसके साथ काम करना थका देने वाला है। वो हर चीज में दखल देता है - एडिटिंग, डायरेक्शन, हर चीज में। ये एक पूरा इकोसिस्टम है।
25 टेक देता है लेकिन सब एक जैसा लगता है
अभिनव ने आमिर के काम को लेकर कहा, इतना काम करने के बाद भी मैंने देखा है कि अगर आमिर 25 टेक देते हैं, तो उनका पहला और आखिरी टेक अक्सर एक जैसा होता है। वो अपने हर टेक को देखते हैं और फिर कहते हैं, एक और, थोड़ा और, यह बाकी है, वह बाकी है, लेकिन आखिरकार, कुछ नहीं होता।