कोल इंडिया में निकली बंपर भर्ती,आप भी कर सकते है आवेदन,जाने क्या है योग्यता
- Post By Admin on Jan 16 2025

नई दिल्ली : कोल इंडिया ने बुधवार को विभिन्न विभागों में 434 कोयला अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की वैकेंसी जारी की है। 15 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कम्युनिटी डेवलपमेंट के 20, इंवायरमेंट के 28, फाइनेंस के 103, लीगल के 18, मार्केटिंग एवं सेल्स के 25, मैटेरियल मैनेजमेंट के 44, पर्सनल एवं एचआर के 97, सिक्यूरिटी के 31 एवं कोलप्रिपरेशन विभाग के लिए 68 मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी है। कुल मिलाकर 434 पद हैं। इनमें 76 बैकलॉग है। कुल पदों में 147 अनारक्षित हैं। 33 पद ईडब्ल्यूएस, 54 पद एससी, 27 पद एसटी और 97 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। विस्तृत वैकेंसी व योग्यता सहित अन्य जानकारियां कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.coalindia.in/ पर जारी की गई है। फिलहाल सीबीटी की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।
योग्यता
- कम्युनिटी डेवलपमेंट - संबंधित फील्ड में दो साल का पीजी डिप्लोमा कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ।
- इंवायरमेंट - फर्स्ट क्लास इंवायरमेंट इंजीनियरिंग डिग्री।
- फाइनेंस - CA/ICWA
- लीगल - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ में ग्रेजुएशन।
- मार्केटिंग एवं सेल्स - एमबीए या 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा।
- मैटेरियल मैनेजमेंट - इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री एवं एमबीए/ 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा।
- पर्सनल एवं एचआर - एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट या एमएचआरओडी में स्पेशलाइजेशन के साथ फुल टाइम पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा/पीजी मैनेजमेंट कोर्स ।
- या एमबीए या सोशल वर्क में मास्टर (एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ)। कम से कम 60 फीसदी मार्क्स जरूरी।
- सिक्योरिटी - ग्रेजुएट
- कोलप्रिपरेशन विभाग- केमिकल / मिनरल इंजीनियरिंग/ मिनरल एवं मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) न्यूनतम 60% अंकों के साथ।
अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष। ओबीसी को तीन वर्ष व एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन: एक चरण में सीबीटी ।
आवेदन फीस: 1180 रुपये (अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी)
सीबीटी का पैटर्न
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट की अवधि 3 घंटे (एक बार में) होगी जिसमें 100 अंकों के दो पेपर (पेपर- I और पेपर- II) होंगे। पेपर- I में सामान्य ज्ञान/जागरूकता, तर्क, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अंग्रेजी शामिल होगी और पेपर- II में व्यावसायिक ज्ञान (विषय से संबंधित) शामिल होगा जिसमें प्रत्येक पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होगा ।