बालगुदर पंचायत में नाला निर्माण कार्य सवालों के घेरे में, घटिया सामग्री और नियमों की अनदेखी का आरोप
- Post By Admin on May 27 2025
.jpg)
लखीसराय : सदर प्रखंड अंतर्गत बालगुदर पंचायत में स्थित संग्रहालय के पूर्वी द्वार के पास हो रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में न सिर्फ घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, बल्कि तकनीकी मानकों की भी खुली धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिला योजना कार्यालय से स्वीकृत इस योजना में बिना कंक्रीट और धुरमिश डाले सीधे ईंट बिछा दी गई है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नियमानुसार पहले धरातल समतल कर बालू की परत डाली जानी चाहिए थी, लेकिन मिट्टी पर ही ईंटें बिछा दी गई हैं, जिससे नाले के जल्द धंसने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण में घटिया क्वालिटी की तीन नंबर ईंटें और आवश्यक 12 मिमी सामग्री के बदले केवल 6 मिमी का उपयोग हो रहा है। इसके अलावा नाला निर्माण की दिशा भी सवालों के घेरे में है—जहाँ घर हैं वहाँ निर्माण नहीं हो रहा, जबकि खाली पड़ी जमीन के किनारे निर्माण कराया जा रहा है।
स्थानीय जनता ने इस कार्य की निष्पक्ष जांच कर दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो यह निर्माण भविष्य में भारी क्षति और सरकारी धन की बर्बादी का कारण बन सकता है।