पहली नौकरी पर युवाओं को मिलेगा सरकारी बोनस, कैबिनेट ने दी 1.07 लाख करोड़ की योजना को मंजूरी
- Post By Admin on Jul 02 2025

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और प्रोत्साहन लाने के उद्देश्य से कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सीधे वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजना पर कुल 1.07 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
युवाओं को पहली नौकरी पर मिलेगा नकद प्रोत्साहन
रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि ELI योजना दो भागों में लागू होगी।
-
पार्ट A: नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी (अधिकतम ₹15,000) दो किस्तों में मिलेगी — पहली किस्त 6 महीने और दूसरी किस्त 12 महीने बाद।
-
पार्ट B: कंपनियों को प्रत्येक कर्मचारी पर प्रति माह अधिकतम ₹3000 तक प्रोत्साहन दो वर्षों तक मिलेगा। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह लाभ चार वर्षों तक मिलेगा।
यह योजना दो साल के लिए लागू होगी और उन कर्मचारियों को कवर करेगी जिनकी मासिक सैलरी ₹1 लाख से कम है। इसका उद्देश्य स्थायी और संगठित मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देना है।
खेल नीति 2025 को भी मिली मंजूरी
कैबिनेट ने खेलो भारत नीति 2025 को भी स्वीकृति दे दी है, जिसका उद्देश्य देश को खेलों के क्षेत्र में विश्व के टॉप-5 देशों में शामिल करना है। यह नीति वर्ष 1984 और 2001 की नीतियों के बाद एक व्यापक खेल रणनीति होगी, जिसमें प्रतिभाओं को तराशने से लेकर विश्व स्तर पर प्रदर्शन तक हर स्तर पर सुधार का लक्ष्य रखा गया है।
रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बड़ा निवेश
सरकार ने रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) योजना को भी स्वीकृति दी है, जिसके अंतर्गत कुल ₹1 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। यह योजना 17 अहम क्षेत्रों जैसे एनर्जी सिक्योरिटी, डीप टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फार्मा और डिजिटल एग्रीकल्चर—में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार भी एजेंडे में
इसके साथ ही परमकुडी-रामनाथपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में विकसित करने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इस पर ₹1,853 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
सरकार के इन फैसलों को रोजगार, नवाचार और खेलों में भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।