Myntra के साथ 50 करोड़ रुपये का रिफंड स्कैम, फर्जी ऑर्डर से हुआ बड़ा नुकसान
- Post By Admin on Dec 11 2024
बेंगलुरु : देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी Myntra जो फैशन प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है। हाल ही में 50 करोड़ रुपये के बड़े स्कैम का शिकार हुई है। यह स्कैम देशभर में फैला हुआ है जिसमें हजारों फर्जी ऑर्डर के जरिए कंपनी को ठगा गया।
कैसे हुआ स्कैम?
स्कैमर्स ने ब्रांडेड शूज, कपड़े और एक्सेसरीज जैसे महंगे सामानों का बल्क में ऑर्डर प्लेस किया। ऑर्डर डिलीवर होने के तुरंत बाद उन्होंने फर्जी शिकायतें दर्ज कराईं। इन शिकायतों में सामान की गुणवत्ता में कमी, गलत आइटम की डिलीवरी या सामान डिलीवर ही न होने का दावा किया गया। Myntra की रिफंड पॉलिसी के तहत, ग्राहकों को उनकी शिकायत पर रिफंड मिल जाता है। इसी का फायदा उठाते हुए स्कैमर्स ने कंपनी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया।
कितने ऑर्डर फर्जी निकले?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ बेंगलुरु में 5529 फर्जी ऑर्डर्स की पहचान की गई है। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के हजारों मामले सामने आए हैं। इस स्कैम की कुल वैल्यू 50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।