राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जानें पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई
- Post By Admin on Dec 28 2022

नई दिल्ली : सलमान खुर्शीद के द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जानें पर सियासी घमासान तेज हो गया है। जिसके बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साधे जा रही है। आपको बता दें कि भाजपा के साथ-साथ साधु संतों ने भी खुर्शीद के बयान पर विरोध जताया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है और ना ही मैं कर सकता हूं। राहुल गांधी भगवान राम नहीं है, वो भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकतें हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्या धर्म की बात करने का अधिकार सिर्फ एक पार्टी के पास है। वहीं इस बयान पर कई अन्य लोगों ने भी बीजेपी पर तंज कसा । एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया साइट्स पर लिखा कि "बीजेपी अब राम को भी अपने नाम पेटेंट करवा लें" हालांकि बयानबाजी का दौर दोनों पार्टियों के समर्थक व कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार जारी है ।