प्रधानमंत्री ने डॉ. बीवी दोशी के निधन पर जताया दुख
- Post By Admin on Jan 24 2023

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वास्तुकार डॉ. बीवी दोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. दोशी के साथ मुलाकात की एक पुरनी तस्वीर भी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “डॉ बीवी दोशी जी एक शानदार वास्तुकार और एक उल्लेखनीय संस्था निर्माता थे। आने वाली पीढ़ियों को भारत भर में उनके समृद्ध कार्यों की प्रशंसा करके उनकी महानता की झलक मिलेगी। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।”