सुप्रीम कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराना प्रशंसनीय कदम : प्रधानमंत्री
- Post By Admin on Jan 22 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सुप्रीम कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने से संबंधित बयान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इससे कई लोगों विशेषकर युवाओं को मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत में कई भाषाएं हैं। यह हमारी सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ती हैं। केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसमें इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विषयों को मातृभाषा में पढ़ने का विकल्प देना शामिल है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया। यह एक प्रशंसनीय सोच है, जिससे कई लोगों विशेषकर युवाओं को मदद मिलेगी।