प्रधानमंत्री करेंगे मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात
- Post By Admin on Jan 25 2023

नई दिल्ली: मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी आज (बुधवार) द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। वह दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने का प्रस्ताव करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय कारोबार के साथ ही रक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ वह पहले एकांत में बातचीत करेंगे। फिर द्विपक्षीय आधिकारिक चर्चा होगी। इसके बाद दोनों देश संयुक्त बयान जारी करेंगे। दोनों देशों के बीच करीब आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।अल-सिसी 24 जनवरी शाम छह बजे विमान से नई दिल्ली पहुंचे थे। आज सुबह 10 बजे अल-सिसी का राष्ट्रपति भवन में राजकीय समारोह में स्वागत किया जाएगा। इसके 20 मिनट बाद उनकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात होनी है।