पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

  • Post By Admin on Sep 15 2025
पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे सैन्य आधुनिकीकरण, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास से जुड़ी करीब 36 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह कोलकाता से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। वे यहां 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। यह सम्मेलन भारत की सशस्त्र सेनाओं और शीर्ष नागरिक नेतृत्व के बीच सैन्य रणनीतियों और सुधारों पर उच्च-स्तरीय चर्चा का मंच है। इस साल का विषय ‘सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन’ रखा गया है, जो रक्षा क्षेत्र में सरकार की दीर्घकालिक योजनाओं और आधुनिकीकरण पर बल देता है।

इसके बाद प्रधानमंत्री बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एनक्लेव के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वोत्तर बिहार में हवाई संपर्क और यात्री प्रबंधन क्षमता में बड़ा सुधार होगा।

बिहार में पीएम मोदी करीब 36 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख है भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाला 3x800 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट, जिसकी लागत 25 हजार करोड़ रुपए है। यह परियोजना बिहार में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश है और इससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा पीएम मोदी 2,680 करोड़ रुपए की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी लिंक परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाली है।

प्रधानमंत्री बिहार के मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे। यह बोर्ड उत्पादन, तकनीक, प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और निर्यात को बढ़ावा देगा। गौरतलब है कि भारत में कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत बिहार से होता है।

ग्रामीण विकास को गति देने के लिए पीएम मोदी डीएवाई-एनआरएलएम योजना के तहत 500 करोड़ रुपए का सामुदायिक निवेश कोष क्लस्टर स्तर की फेडरेशनों को वितरित करेंगे। इस मौके पर चुनिंदा सीएलएफ अध्यक्षों को प्रतीकात्मक चेक भी सौंपे जाएंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरे में कई रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की यह यात्रा न केवल बिहार और बंगाल में बुनियादी ढांचे को मजबूती देगी, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है।