पटियाला हाउस कोर्ट ने नोरा फतेही की याचिका पर टाली सुनवाई
- Post By Admin on Jan 21 2023

नई दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री नोरा फतेही की ओर से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और कई मीडिया संस्थानों पर आपराधिक मानहानि का मामला चलाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। इस मामले पर अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।
दरअसल इस मामले की सुनवाई करने वाले मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता सुनवाई के लिए उपलब्ध नहीं थे जिसकी वजह से सुनवाई टाल दी गई। 19 दिसंबर 2022 को नोरा फतेही ने अपना बयान दर्ज कराया था। नोरा फतेही ने कहा था कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं। उनके खिलाफ गलत बयान दिया गया, जिसे कई मीडिया संस्थानों की ओर से प्रसारित किया गया। इसकी वजह से उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
नोरा फतेही ने याचिका में कहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। नोरा फतेही का नाम सुकेश चंद्रशेखर मामले में गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। न्यूज चैनल और कुछ समाचार पत्रों में खबर चलाने की वजह से उनकी छवि धूमिल हुई है। याचिका में मांग की गई है कि उनके खिलाफ मनगढ़ंत खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाए।