ऑपरेशन सागर बंधु: भारतीय सेना ने श्रीलंका में 5,000 से अधिक लोगों को पहुंचाया राहत और उपचार
- Post By Admin on Dec 11 2025
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने श्रीलंका में बाढ़ और चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक लोगों का उपचार किया है। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय दल ने स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं और राहत सामग्री मुहैया कराई, जहां बुनियादी सुविधाओं का भारी नुकसान हुआ था।
भारतीय सेना ने फील्ड हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए 18 घंटे की कठिन यात्रा तय की। रास्ते में धंसी सड़कें, क्षतिग्रस्त पुल और बाधित बिजली-पानी की आपूर्ति जैसी चुनौतियों के बावजूद, सैनिकों ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से खाली पार्किंग क्षेत्र को कार्यशील अस्पताल में बदल दिया। बिजली, पानी और नेटवर्क बहाल कर क्रिटिकल केयर, सर्जरी और जीवनरक्षक सेवाओं के लिए निरंतर सुविधाएं सुनिश्चित की गईं।
ड्रोन सर्वे और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अस्पताल का बेहतर लेआउट तय किया गया। फील्ड हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, लैब, डेंटल क्लिनिक, सर्जरी, आर्थोपेडिक्स और फैमिली मेडिसिन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। रक्त और मेडिकल सैंपल तेज़ी से स्थानांतरित किए गए, जिससे जांच रिपोर्ट का समय कम हुआ।
85 सदस्यीय मेडिकल टास्क फोर्स में डॉक्टर, सर्जन, नर्सिंग स्टाफ, इंजीनियर्स, सिग्नलर्स और लॉजिस्टिक कर्मी शामिल थे। सैनिकों ने टूटी हुई ऑप्टिकल फाइबर लाइन की मरम्मत कर मोबाइल नेटवर्क भी बहाल किया।
इसके अलावा सेना पीने योग्य पानी, दवाइयां और सुरक्षा प्रदान कर रही है। स्थानीय नागरिकों के लिए यह राहत कार्य संकट के समय में जीवन और आश्वासन का बड़ा स्त्रोत बना।
‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के माध्यम से भारत ने एक बार फिर सहानुभूति और क्षमता का परिचय देते हुए संकटग्रस्त श्रीलंकाई परिवारों को मदद पहुंचाई है।