बिहार में छाया मोदी मैजिक, रैलियों वाली सीटों पर एनडीए की धुआंधार बढ़त
- Post By Admin on Nov 14 2025
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी करिश्मे को सामने ला दिया है। 243 सीटों पर जारी गिनती में एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार दोपहर 2.40 बजे तक भाजपा 92 और जदयू 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
चुनाव प्रचार के दौरान जिस-जिस जगह प्रधानमंत्री मोदी ने रैलियां कीं, वहां एनडीए प्रत्याशी स्पष्ट लाभ में दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने चुनावी दौरे में कुल 14 रैलियां और एक रोड शो किया था, जिनका असर मतदान प्रतिशत और मौजूदा रुझानों—दोनों में दिखाई दे रहा है।
मोदी ने अपनी पहली रैली समस्तीपुर से की थी, जहां 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ और जदयू की अश्वमेध देवी यहां 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। इसी दिन बेगूसराय में भी पीएम की सभा हुई, जहां लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा, 2 नवंबर को नवादा और आरा, और पटना में रोड शो—हर जगह एनडीए उम्मीदवारों को बढ़त मिलती दिख रही है। मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार 18 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
कटिहार, सहरसा, भागलपुर, अररिया, भभुआ, औरंगाबाद, बेतिया और सीतामढ़ी—इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री की रैलियों के बाद उच्च मतदान और एनडीए की स्पष्ट बढ़त चुनाव आयोग के रुझानों में देखी जा सकती है।
कई विश्लेषक मानते हैं कि पीएम मोदी द्वारा इंडी गठबंधन पर छठ पर्व का "अपमान" करने का लगाया गया आरोप भी मतदाताओं पर असर छोड़ता दिखा।
बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले गए थे। पहले चरण में 64 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। रुझान बताते हैं कि उच्च मतदान और पीएम की लोकप्रियता—दोनों ने एनडीए की जीत की राह आसान कर दी है।