बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह, शिंदे, पवार समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Nov 17 2025
नई दिल्ली/मुंबई : शिवसेना के संस्थापक और हिंदुत्ववादी विचारधारा के प्रखर चेहरा बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर देशभर के शीर्ष नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राकांपा (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार और मंत्री छगन भुजबल सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ठाकरे की स्मृतियों और विचारों को नमन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर ध्वजवाहक और सनातन संस्कृति के अडिग प्रहरी थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के खिलाफ खड़ी ताकतों के सामने ठाकरे एक मजबूत ढाल की तरह खड़े रहे और आजीवन संस्कृति एवं स्वधर्म की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। शाह ने कहा कि सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाले ठाकरे हर राष्ट्रप्रेमी के लिए मूल्य-आधारित राजनीतिक जीवन की प्रेरणा हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बालासाहेब ठाकरे की स्मृतियां सदैव उनके हृदय में जीवित रहेंगी। उन्हें उन्होंने ‘वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट’ बताते हुए नमन किया।
इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने भी ठाकरे को याद किया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब अपने ‘ठाकरे बाने’ और बेबाक अंदाज से विरोधियों पर प्रहार करते थे, लेकिन निजी संबंधों में कभी कड़वाहट नहीं आने देते थे। पवार ने लिखा कि महाराष्ट्र का इतिहास ठाकरे के उल्लेख के बिना अधूरा है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने लिखा कि देश के राजनीतिक इतिहास पर अमिट छाप छोड़ने वाले ठाकरे अपनी वाकपटुता, लेखनी और निडर व्यक्तित्व के कारण जनमानस में आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने जिस विचारधारा को अपनाया, उसका निडरता से संरक्षण किया और यही उनका गुण सभी के लिए प्रेरणा बना।