2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर हब बनेगा भारत : सत्य नडेला
- Post By Admin on Dec 10 2025
नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि भारत तकनीकी क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी डेवलपर कम्युनिटी बनने की ओर अग्रसर है। बुधवार को आयोजित 'माइक्रोसॉफ्ट लीडरशिप कनेक्शन' इवेंट में नडेला ने भारत की प्रतिभा क्षमता, एआई-आधारित नवाचारों और वैश्विक तकनीकी नेतृत्व में बढ़ती भूमिका पर जोर दिया।
नडेला के अनुसार, 2030 तक भारत में डेवलपर्स की संख्या 57.5 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर हब बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल तकनीकी प्रगति का संकेत नहीं, बल्कि एआई का उपयोग कर समाज-स्तरीय समाधान तैयार करने का एक बड़ा अवसर है।
नडेला ने बताया कि भारत में डेवलपर्स गिटहब, एज्योर और माइक्रोसॉफ्ट के नए एआई प्लेटफॉर्म पर उन परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिन पर पहले केवल बड़े रिसर्च लैब्स का ही अधिकार होता था। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के नए एआई टूलचेन — ऐपबिल्डर, कोपाइलेट स्टूडियो और फाउंड्राई — के माध्यम से एप्लीकेशन डेवलपमेंट के बदलते स्वरूप की भी जानकारी दी।
भविष्य के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर बात करते हुए नडेला ने कहा कि फोकस अब एकल एआई मॉडल तक सीमित नहीं है। इसके बजाय, लक्ष्य एक ऐसे व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करना है जहां डेवलपर्स उपयुक्त मॉडल चुन सकें, उनका मूल्यांकन कर सकें और उन्हें भरोसे के साथ डिप्लॉय कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि माइक्रोसॉफ्ट इस दिशा में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है, ताकि भारत के डेवलपर्स अगली पीढ़ी के ऐसे एआई एप्लीकेशन बना सकें जिन्हें व्यवसायों के मौजूदा डेटा और सिस्टम से सहज रूप से जोड़ा जा सके।
इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी भारत में अगले चार वर्षों में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह घोषणा नडेला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की गई, जो भारत और माइक्रोसॉफ्ट के बीच तकनीकी सहयोग के और मजबूत होने का संकेत देती है।