नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

  • Post By Admin on Sep 10 2025
नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

नई दिल्ली : नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनज़र भारत ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। केंद्रीय एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए आशंका जताई है कि उपद्रवी तत्व अशांति का फायदा उठाकर सीमावर्ती भारतीय राज्यों में घुसपैठ कर सकते हैं और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को निगरानी तेज करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं।

उत्तराखंड में चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल के महेंद्रनगर और धारचूला से सटी सीमा पर स्थानीय लोग अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बिहार के मधुबनी में पुलिस और एसएसबी ने सीमा चौकियों पर 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि सीमा पार करने वालों की पूरी जांच की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सके।

उत्तर प्रदेश के सात जिलों—पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज—में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के अनुसार, 73 चेकपॉइंट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 24 घंटे गश्त की जा रही है। लखीमपुर खीरी के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नेपाल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त गश्त की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और सीमा पर तैनात बलों को हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल में भड़की हिंसा के असर से सीमा पर तनाव तो है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।