नेपाल में उग्र प्रदर्शन पर भारत ने जताई चिंता, कहा- हालात पर है नजर
- Post By Admin on Sep 09 2025
.jpg)
नई दिल्ली : नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने मंगलवार को चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल की मौजूदा स्थिति पर हमारी करीबी नजर है और हिंसक प्रदर्शनों में युवाओं की मौत से हमें गहरा दुख पहुंचा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि नेपाल के साथ पड़ोसी और करीबी संबंधों को देखते हुए हम चाहते हैं कि मतभेद संवाद के जरिए सुलझें और जल्द स्थिति सामान्य हो।
भारत ने नेपाल में रह रहे अपने नागरिकों को स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि नेपाल के कई शहरों में हालात को देखते हुए कर्फ्यू लागू किया गया है।
गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। पुलिस के बल प्रयोग से कई युवा घायल हुए और कुछ की मौत भी हो गई। इस बीच राजनीतिक संकट भी गहराता दिख रहा है।
सोमवार को कृषि और पशुपालन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि हिंसा और जनहानि के बीच पद पर बने रहना उचित नहीं। इससे पहले गृह मंत्री रमेश लेखक भी पद छोड़ चुके हैं।