भारत ने रचा इतिहास : रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

  • Post By Admin on Sep 25 2025
भारत ने रचा इतिहास : रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली : भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। गुरुवार को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह पहली बार है जब भारत ने रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम के जरिए मिसाइल प्रक्षेपण किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करती है, जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अग्नि-प्राइम मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली अगली पीढ़ी की मिसाइल है। रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया यह प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा, जिसने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। यह प्रणाली क्रॉस-कंट्री मोबिलिटी, तेज प्रतिक्रिया क्षमता और कम दृश्यता में संचालन की सुविधा देती है।"

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल के प्रक्षेप पथ को विभिन्न ग्राउंड स्टेशनों से ट्रैक किया गया और यह आदर्श प्रक्षेपण साबित हुआ। इस सफलता से भविष्य में रेल आधारित प्रणालियों को रक्षा सेवाओं में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि रोड मोबाइल अग्नि-पी मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है और अब रेल आधारित प्रणाली के सफल परीक्षण के साथ भारत की सामरिक क्षमता और भी मजबूत हो गई है।