पुतिन के आवास पर हमले के दावे पर संदेह, सीआईए को नहीं मिले यूक्रेन से जुड़े सबूत
- Post By Admin on Jan 01 2026
नई दिल्ली : रूस के उस दावे पर संदेह गहराता जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला करने की कोशिश की। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कथित हमले को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सीआईए का आकलन है कि हाल ही में रूस के उत्तरी हिस्से में हुए ड्रोन हमले में यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना नहीं बनाया था। सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने इस आकलन की जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर न्यूयॉर्क पोस्ट के एक संपादकीय का लिंक साझा किया, जिसकी हेडलाइन थी कि पुतिन पर कथित हमला यह दिखाता है कि शांति के रास्ते में खुद रूस बाधा बना हुआ है।
संपादकीय में कहा गया कि हालांकि पुतिन किसी भी हिंसा को गंभीर मानते हैं, लेकिन समस्या यह है कि यह ड्रोन हमला शायद हुआ ही नहीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस तरह के किसी भी हमले से साफ इनकार किया है। वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी स्वीकार किया कि रूस इस कथित हमले के कोई सबूत पेश नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस कथित हमले की जानकारी दी थी। इसके बाद ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह इस दावे से परेशान हैं, लेकिन यह भी स्वीकार किया था कि संभव है कि ऐसा कोई हमला हुआ ही न हो।
यूक्रेन की ओर से लगातार इस आरोप को खारिज किया जा रहा है। वहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन ने रूसी दावे पर और अधिक सवाल खड़े कर दिए हैं।