घने कोहरे और बारिश से जम्मू की उड़ानें प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

  • Post By Admin on Jan 01 2026
घने कोहरे और बारिश से जम्मू की उड़ानें प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली : घने कोहरे और खराब मौसम का असर एक बार फिर हवाई सेवाओं पर दिखने लगा है। कम दृश्यता और बारिश के चलते कई उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति बनी हुई है। इसी को देखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने जम्मू के लिए गुरुवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सतर्क किया है।

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जम्मू क्षेत्र में लो विजिबिलिटी और बारिश के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हुआ है। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। साथ ही यह भी कहा गया है कि ग्राउंड और कस्टमर सपोर्ट टीमें यात्रियों की सहायता के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

इंडिगो ने यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि मौसम में सुधार के साथ ही उड़ान सेवाएं जल्द सामान्य हो जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इंडिगो ने रांची और भुवनेश्वर के लिए इसी तरह की ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी, जहां घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों पर असर पड़ा था। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें।

हर साल सर्दियों में उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरा हवाई यातायात के लिए बड़ी चुनौती बनता है, ऐसे में एयरलाइंस को सुरक्षा के मद्देनजर उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ता है।