दिल्ली धमाका : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

  • Post By Admin on Nov 11 2025
दिल्ली धमाका : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

नई दिल्ली : दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और इस घटना के पीछे शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि इस घटना के पीछे के हर दोषी को खोजा जाए और उन्हें सज़ा दी जाए।”

बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीजी सदानंद वसंत दाते उपस्थित थे। गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विदेश दौरे के दौरान स्पष्ट कहा था कि “दिल्ली विस्फोट के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।”

सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट की जांच के लिए 500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की विशेष टीम बनाई गई है। दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, वहीं एनएसजी कमांडो को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां 1,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया गया है कि यह विस्फोट अधिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आत्मघाती हमला हो सकता है।

इसके अलावा, एजेंसियां सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और लाल किला क्षेत्र के मोबाइल फोन डंप डेटा का विश्लेषण कर रही हैं, जिससे संभावित संचार नेटवर्क और संदिग्ध संपर्कों का पता लगाया जा सके।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों को “कानून के तहत सबसे कड़ी सज़ा” दी जाएगी।